मगर कुछ दिन के बाद उनको फिर ख़बर मिली कि बीरबल शराब पीने लगा है तो इस बार तहक़ीक़ात करने के लिए वह अँधेरा होने के बाद अपने चेहरे को एक कपडे से ढक कर चुप चाप बीरबल के घर जाकर अँधेरे में एक कोने में बैठ गए I कुछ देर बाद बीरबल सारे काम करके थका थकाया अपने घर आया और अपने नौकर को पुकारा जाम-ऐ-सेहत लाओ I नौकर एक पेग शराब लाया, जिसको बीरबल ने पिया I फिर उसने नौकर से कहा जाम-ए-मौज लाओ I नौकर दूसरा पेग भी ले आया I
उसके बाद नौकर बिना बीरबल के कहे तीसरा पेग भी ले आया I इसपर बीरबल उसको पीटने लगा यह कहकर कि तुम बदमाश हो मुझे शराब पिलाना चाहते हो वग़ैरह वग़ैरह I
यह सुनकर अकबर बादशाह उठकर बीरबल के सामने आ गए और बीरबल से कहा यह क्या नाटक कर रहे हो ? अभी तो तुमने इस ग़रीब आदमी से २ पेग शराब मांगी और अब इस बेचारे को यह कहकर पीट रहे हो कि यह तुम्हे शराब पिलाना चाहता है I
बीरबल ने जवाब दिया हुज़ूर पहली दो पेग शराब नहीं होती I एक से सेहत बनती है और दूसरे से सारे दिन काम करके थकावट से राहत मिलती है I तीसरा पेग ही शराब होता है, इसी की मनाई है, क्योंकि इससे नुक्सान होता है
No comments:
Post a Comment