जानिए वॉट्सऐप (WhatsApp) को कैसे इस्तेमाल करे लैपटॉप या PC पर
Update (24/01/2015)- अब वॉट्सऐप का डेस्कटॉप वर्जन आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है।इसको यूज़ करने का तरीका इस लिंक पर पढ़े- लॉन्च हुआ WhatsApp का पीसी वर्जन, ऐसे कम्प्यूटर या लैपटॉप पर करें यूज़
वर्तमान समय में वॉट्सऐप सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसे की 500 मिलियन लोग यूज़ करते है। एंड्रॉइड, ios, विंडोज फोन, सिम्बियन, सीरीज 40 जावा जैसे मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम्स के अलावा, इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को कम्प्यूटर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हम आज आपको बताने जा रहे हैं वाट्सऐप को पीसी में डाउनलोड करने की ट्रिक्स फोटोज के साथ।
1. अपने इंटरनेट ब्राउजर से Bluestacks.com पर जाएं और इस साइट पर डाउनलोड ऐप प्लेयर बटन पर क्लिक करें।इस ऐप को डाउनलोड करते समय इस बात का ध्यान रखें की "App store access" विकल्प क्लिक किया गया हो। इसके बाद ऐप को अपने सिस्टम में इंस्टॉल कर लें।
2. एक बार डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद इस ऐप का शॉर्टकट आपके डेस्कटॉप पर दिखने लगेगा। अपने गूगल अकाउंट से साइन इन कीजिए। गूगल साइन इन एंड्रॉइड ऐप स्टोर को एक्सेस करने के लिए इस्तेमाल होगा।
3. ब्लूस्टैक्स की विंडो पर ऊपर बाईं तरफ एक मैग्निफाइंग ग्लास का आइकॉन बना होगा। ये गूगल प्लेस्टोर खोल देगा। अगर आप इससे पहली बार प्ले स्टोर एक्सेस कर रहे हैं तो आपको टर्म्स और कंडीशन को एक्सेप्ट करना होगा। यहां से आप वाट्सऐप सर्च कर सकते हैं।
4.वाटसऐप सर्च करने के बाद इसे सीधे प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए "Install" बटन पर क्लिक करना होगा। डाउनलोड प्रोसेसर खत्म होने के बाद वाटसऐप का शॉर्टकट आ जाएगा।
5.अब आप वाट्सऐप पर अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करा सकते हैं। क्योंकि ब्लूस्टैक्स आपके कम्प्यूटर पर है और वैरिफिकेशन कोड आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा, इसलिए सबसे पहला वैरिफिकेशन फेल हो जाएगा।
इसके बाद आपको वाट्सऐप का सेकंड वेरिफिकेश ट्राई करना होगा जो ऑटोमैटिक कॉल के जरिए किया जाता है। कॉल पर जो कोड बताया जाएगा उसे एंटर कीजिए और अपना अकाउंट बना लीजिए। इसके बाद वाट्सऐप कम्प्यूटर से भी एक्सेस किया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment