Monday, 30 January 2023

Akbar birbal

एक बार अकबर बादशाह को ख़बर मिली की बीरबल शराब पीने लगा है I तो उन्होंने बीरबल को बुलाया और उससे कहा बीरबल सुना है कि तुम शराब पीने लगे हो I बीरबल गिड़गिड़ाने लगा जहाँपनाह यह बिल्कुल झूठ है, लोग मुझसे जलते हैं और मेरे बारे में झूठीं अफवाहें फैलाते हैं वग़ैरह वग़ैरह I तो अकबर बादशाह ने कहा अच्छा जाओ I

मगर कुछ दिन के बाद उनको फिर ख़बर मिली कि बीरबल शराब पीने लगा है तो इस बार तहक़ीक़ात करने के लिए वह अँधेरा होने के बाद अपने चेहरे को एक कपडे से ढक कर चुप चाप बीरबल के घर जाकर अँधेरे में एक कोने में बैठ गए I कुछ देर बाद बीरबल सारे काम करके थका थकाया अपने घर आया और अपने नौकर को पुकारा जाम-ऐ-सेहत लाओ I नौकर एक पेग शराब लाया, जिसको बीरबल ने पिया I फिर उसने नौकर से कहा जाम-ए-मौज लाओ I नौकर दूसरा पेग भी ले आया I

उसके बाद नौकर बिना बीरबल के कहे तीसरा पेग भी ले आया I इसपर बीरबल उसको पीटने लगा यह कहकर कि तुम बदमाश हो मुझे शराब पिलाना चाहते हो वग़ैरह वग़ैरह I

यह सुनकर अकबर बादशाह उठकर बीरबल के सामने आ गए और बीरबल से कहा यह क्या नाटक कर रहे हो ? अभी तो तुमने इस ग़रीब आदमी से २ पेग शराब मांगी और अब इस बेचारे को यह कहकर पीट रहे हो कि यह तुम्हे शराब पिलाना चाहता है I

बीरबल ने जवाब दिया हुज़ूर पहली दो पेग शराब नहीं होती I एक से सेहत बनती है और दूसरे से सारे दिन काम करके थकावट से राहत मिलती है I तीसरा पेग ही शराब होता है, इसी की मनाई है, क्योंकि इससे नुक्सान होता है

Thursday, 31 December 2015

Premchand made a history in Hindi Literature by his Stories and Novels....

Premchand made a history in Hindi Literature by his Stories and Novels....

Story Writer Premchand
Munshi Premchand, a Hindustani literature (Upanyas Samrat) and Indian writer (novel writer, story writer and dramatist), was born in the year 1880 at 31st of July in the Lamhi village (near Varanasi). He is the famous writer of the early 20th century. 
Bust of Story Writer Premchand

He got died at 8th of October in 1936 by serving the people with his great writings. The birth name of him is Dhanpat Rai Srivastav and pen name is Nawab Rai. He wrote his all writings with his pen name. Finally his name becomes changed to the Munshi Premchand. His first name Munshi is an honorary prefix given by his lovers in the society because of his quality and effective writings. As a Hindi writer he wrote approximately dozen novels, 250 short stories, numerous essays and translations (he translated a number of foreign literary works into the Hindi language).
Village Monument of Story Writer Premchand

Create your own blog free just in 10 minutes

Create your own blog free just in 10 minutes

हालांकि मैं स्‍वयं Free Website/Blog के पक्ष में नहीं हूं, क्‍योंकि इनकी अपनी बहुत सारी परेशानियां हैं, जिनके बारे में मैंने अपने पिछले Article में काफी विस्‍तार से Discuss किया था और Free Website/Blog द्वारा Online Earning का Scope काफी सीमित होता है। लेकिन फिर भी काफी लोगों ने मुझसे Personal Emails व Phone Call द्वारा जानना चाहा कि किस प्रकार से वे अपना Free Website/Blog Create कर सकते हैं।
शायद इसलिए, क्‍योंकि उन्‍हें विश्‍वास नहीं है कि Website/Blog से भी Online Earning किया जा सकता है और इसीलिए वे पहले Free Website/Blog Create करके Web Development व Online Earning से सम्‍बंधित बातों को ठीक से जानना व समझना चाहते हैं, ताकि वे इस बात का निर्णय ले सकें कि एक Paid Website/Blog के लिए उन्‍हें Invest करना चाहिए या नहीं।
तो चलिए, इस Article में हम इसी विषय में चर्चा करते हैं कि किस प्रकार से हम एक Free Website/Blog Create कर सकते हैं।
जब हम Free Website/Blog की बात करते हैं, तो केवल दो Free Services ऐसी हैं, जिन पर आप लम्‍बे समय तक व बिना किसी विशेष परेशानी के अपने Website/Blog को Maintain कर सकते हैं। दोनों का अपना अलग प्रकार का Platform व दोनों की अपनी अलग प्रकार की Limitations हैं। ये दोनों Free Services हैं Blogger.com औरWordPress.com
हालांकि दोनों ही Services काफी Popular हैं और दोनों को ही Use करने के अपने Terms and Conditions हैं, जिन्‍हें Follow न करने की स्थिति में ये दोनों ही बिना किसी पूर्व सूचना के आपके Free Website/Blog को Permanently Terminate कर सकते हैं। लेकिन फिर भी Free Website/Blog Platform के रूप में ये दोनों ही किसी भी अन्‍य Service की तुलना में ज्‍यादा विश्‍वसनीय हैं और इस Article में हम बात करेंगे Google द्वारा Provide किए जाने वाले Blogger.com का प्रयोग करते हुए Free Website/Blog बनाने के बारे में, जबकि WordPress.com पर अपना Website/Blog बनाने के बारे में हम किसी अन्‍य Article में चर्चा करेंगे।
सबसे पहले एक बात समझ लें कि Blog भी एक प्रकार की Website ही होती है, लेकिन Blog व Website में कुछ Basic अन्‍तर होता है, जिसके बारे में मैंने अपने पिछले Article में विस्‍तार से Discuss किया है। इसलिए WordPress.com व Blogger.com आप अपनी जो Website बनाते हैं, वह वास्‍तव में एक Free Blog होता है और Blogger.com पर अपना Free Blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको http://www.blogger.com/ Website पर जाना होता है। जैसे ही आप इस URL को अपने Web Browser के Addressbar में लिखकर Enter करते हैं, आपके सामने निम्‍न चित्रानुसार Webpage Open होता है:
Create Free Blog on Blogger.com
Create Free Blog on Blogger.com
इस Webpage पर आपको अपना Email Address व Password Specify करके “Sign in” Button पर Click करना होता है।
सामान्‍यत: लगभग हर User ने Google के GMail पर जरूरत रजिस्‍टर किया होता है, इसलिए उसके पास GMail काEmail Address जरूर होता है। लेकिन यदि आपने GMail की Email Service पर अपना Email Address Create नहीं किया है, तो उपरोक्‍त चित्र में Red Color Box में दर्शाए अनुसार “Create an account” Hyperlink पर Click करके अपना नया GMail का Email Address Create कर सकते हैं और उस Newly Created Email Address व उसके Password को उपरोक्‍त Form में Fill करके “Sign in” Button पर Click कर सकते हैं।
जैसे ही आप अपना Email Address व Password Fill करके “Sign in” Button पर Click करते हैं, आप निम्‍न चित्रानुसार अपने Blogger Account में पहुंच जाते हैं, जहां आप जितने चाहें उतने Google Hosted Free Blogs Create कर सकते हैं:
Create Free Blog on Blogger.com
Create Free Blog on Blogger.com
Free Blog Create करने के लिए आपको उपरोक्‍त चित्र में Red Color Box में दर्शाए अनुसार “New Blog” नाम के Button को Click करना होता है, जिसके परिणामस्‍वरूप आपके सामने निम्‍नानुसार एक Dialog Box Display होता है:
Create Free Blog on Blogger.com
Create Free Blog on Blogger.com
इस Dialog Box में आपको आपके Free Blog का “Title” व “Address” लिखना होता है। चूंकि Blogger पर करोडों Blogs पहले से ही बने हुए हैं, इसलिए जरूरी नहीं है कि आपको आपका मनवांछित नाम का Address प्राप्‍त हो जाए। इसलिए जब तक इस Address Field के Just नीचे “This blog address is available.” Message दिखाई न दे, तब तक आपको अलग-अलग नामों को अपने Blog Address के रूप में Try करना होता है।
जब एक बार आप इस Address Field में कोई ऐसा नाम Specify कर देते हैं, जो कि Available हो, उसके बाद उसी नाम के माध्‍यम से आपका Visitor आपके Free Blog को Web Browser के Addressbar में Specify देख सकता है।
उदाहरण के लिए उपरोक्‍त चित्र में Address Field में हमने myfreebloggerblog नाम Specify किया है, इसलिए यदि आप इस Blog को Web Browser द्वारा देखना चाहें, तो Web Browser के Addressbar में आपकोmyfreebloggerblog.blogspot.com Address लिखना पडेगा, जो कि एक Sub-Domain है।
Title” व “Address” Specify करने के बाद यदि आप चाहें, तो अपने Free Blog के Template को भी इसी Dialog Box पर Set कर सकते हैं अथवा Default Template के साथ अपने Blog को Create कर सकते हैं और अपनी इच्‍छानुसार इसे बाद में भी Change कर सकते हैं।
इन Information को Fill करके जैसे ही आप “Create blog!” Button पर Click करते हैं, आपका Free Blog Create हो जाता है और निम्‍न चित्रानुसार दिखाई देने लगता है:
Create Free Blog on Blogger.com
Create Free Blog on Blogger.com
जहां “Start posting” Hyperlink को Click करके निम्‍नानुसार Display होने वाले Editor का प्रयोग करके आप अपने Free Blog पर अपना पहला Article Create कर सकते हैं:
Create Free Blog on Blogger.com
Create Free Blog on Blogger.com
अपने Newly Created पहले Post को Publish करने के लिए हम “Publish” Button को Click कर सकते हैं जबकि यदि हम हमारे Current Article को Future Modification के बाद Publish करना चाहते हैं, तो “Save” Button पर Click करके अपने Current Article को Save भी कर सकते हैं। साथ ही Publish होने के बाद हमारा Article Web Browser में कैसा दिखाई देगा, इसका पता लगाने के लिए हम “Preview” Button पर Click कर सकते हैं जबकि यदि हम Currently कोई Article Create करना नहीं चाहते, तो “Close” Button पर Click करके फिर से पिछली Screen पर जा सकते हैं।
Blogger हमें एक नया Article Create व Format करने से सम्‍बंधित एक पूर्ण Editor Provide करता है, जिसके विभिन्न Options का प्रयोग करके हम हमारे Article की Formatting कर सकते हैं। जबकि अपना Article Publish करने के बाद हम निम्‍न चित्रानुसार एक नए Webpage पर Redirect हो जाते हैं, जहां हम हमारे Current Free Blog के लिए विभिन्‍न प्रकार की Settings कर सकते हैं:
Create Free Blog on Blogger.com
Create Free Blog on Blogger.com
यानी हम हमारे Current Blog के लिए नए Posts Create कर सकते हैं, नए Pages Create कर सकते हैं, Visitors द्वारा किए गए Comments को Manage कर सकते हैं, Google+ Profile को Manage कर सकते हैं, अपने Current Blog की Stats Check कर सकते हैं यानी ये जान सकते हैं कि हमारे Current Blog पर कितने लोग आ रहे हैं, कहां से आ रहे हैं, किन Articles को पढ रहे हैं जबकि अपने Blog का Layout व Template भी Modify कर सकते हैं।
यानी हमारे हर Free Blogger Blog के लिए Blogger हमें इसी प्रकार का एक Blog Management SectionProvide करता है, जिसका प्रयोग करके हम हमारे किसी Free Blog को Manage कर सकते हैं।
हम जो भी Article Create करते हैं, उसे देखने के लिए उपरोक्‍त चित्र में दर्शाए अनुसार “View Blog” Button पर Click कर सकते हैं, जिसे Click करते ही हमारा Newly Created Article कुछ निम्‍नानुसार दिखाई देने लगता है:
Create Free Blog on Blogger.com
Create Free Blog on Blogger.com
इस प्रकार से आप मात्र 10 मिनट में अपना Free Blogger Blog प्राप्‍त कर सकते हैं। हालांकि मैं अभी भी यही कहूंगा कि Free Blog से आप कभी भी पर्याप्‍त Online Earning नहीं कर सकते, क्‍योंक‍ि Online Earning के विभिन्‍न 5 तरीकों में से किसी भी तरीके को आप ठीक से Use नहीं कर सकते, लेकिन फिर भी यदि आप अपने Online Business की शुरूआत एक Free Blogger Blog से करना चाहते हैं और अपना स्‍वयं का Paid Hosting खरीदना नहीं चाहते, तो भी आप कम से कम अपना Personal Domain तो जरूर खरीदिए।
क्‍योंकि आपका Domain ही आपकी Online Identity होता है, जो न केवल आपका Online व Offline दोनों प्रकार के Business को बढाने में आपकी मदद करता है, बल्कि स्‍वयं आपकी पहचान भी बढाता है और यदि किसी कारणवश Google ने आपके Free Blogger Blog को Terminate भी कर दिया, तब भी अपना सारा Blog और उसका सारा Content, Page Ranking, Traffic सबकुछ खो देने के बाद भी आपका Domain आपका ही रहेगा और आप उस Domain को जब चाहें तब अपनी Paid Hosting के साथ Associate करके अपने Online Business को फिर से Re-Establish कर सकते हैं व अपनी Online Earning को फिर से शुरू कर सकते हैं।
क्‍योंकि आपके जो Visitors आपके Blog को उसके Domain Name जैसे कि www.bccfalna.com से याद रखते हैं, वे लोग आपके Blog पर इसी नाम से पहुंचते हैं और यदि आप अपना Domain खरीदकर अपने Domain Name से ही अपने Free Blogger Blog को Promote करते हैं, तो इस Domain पर आपका पूरा Control होने की वजह से आपके Regular Visitors हमेंशा आपकी पहुंच में रहते हैं, जो आपके Paid Blog पर उस स्थिति में भी पहुंच सकते हैं, जब Blogger आपका Blog Terminate कर देता है या जब आप अपने Online Earning Business को बढाने के लिए Paid Hosting पर Move करते हैं।
और हां, कोई बहुत महंगा नहीं होता आपका अपना Domain, मात्र 10 से 11 Dollar यानी लगभग 600/- रूपए प्रतिवर्ष खर्च करके आप अपना मनचाहा Domain प्राप्‍त कर सकते हैं और उसे अपने Blogger Blog के साथ Associate कर सकते हैं।
अपना Domain खरीदने के लिए आप GoDaddyNameCheap या 1&1 जैसे किसी भी Domain Registrar के पास अपना Domain Register करवा सकते हैं, क्‍योंकि Domain Name की कीमत लगभग सभी Registrars समान ही रखते हैं। लेकिन फिर भी GoDaddy सबसे ज्‍यादा Domain Sale करने वाली कम्‍पनी है और काफी विश्‍वनीय भी है। साथ ही NameCheap व 1&1  भी अच्‍छी Domain Registrar Companies हैं।
इन तीनों कम्‍पनियों की विशेषता ये है कि ये समय-समय पर काफी Low Price पर Domain Offer करती हैं। हालांकि $10 भी कोई बहुत ज्‍यादा नहीं है और जितनी मेहनत आप एक Free Blogger Blog पर करते हैं, उस मेहनत का फायदा आपको तभी मिल सकता है, जब आपकी मेहनत को लोग आपके नाम से जाने न कि Blogger द्वारा Provide किए जाने वाले एक Sub-Domain के नाम से।
हालांकि Google जैसे Search Engines इन Sub-Domains को एक अलग Domain की तरह ही Treat करते हैं, लेकिन फिर भी Top Level Domains को हमेंशा से Professionally ज्‍यादा महत्‍व दिया जाता है, फिर चाहे वह Search Engines हों या Real World के वास्‍तविक लोग। Top Level Domain Name यानी Professional Blogger, जिस पर विश्‍वास किया जा सकता है और जिसके Recommendations को Follow किया जा सकता है।

Saturday, 26 December 2015

Interesting facts about Mahatma Gandhi (in Hindi) Interesting facts about Mahatma Gandhi (in Hindi) महात्मा गांधी के बारे में रोचक तथ्य

Interesting facts about Mahatma Gandhi (in Hindi)

Interesting facts about Mahatma Gandhi (in Hindi)
महात्मा गांधी के बारे में रोचक तथ्य

मजबूरी का नाम गाँधी यह काफ़ी पुरानी कहावत है.
 सबको पता है कि कोई भी बात बिना वजह प्रचलित नही होती। समझ तो आप गए ही होंगे।
चलिए अब आगे बढ़ते है आज 2 अक्टूबर के दिन 1869 में गांधी जी का जन्म हुआ था।
 सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी का नाम इतिहास के पन्नों में सदा के लिए अमर है.
गांधी सिर्फ देश में ही नही विदेशो में भी प्रसिद्ध रहे है।
 गांधी जी के जीवन से जुड़े बहुत से रोचक तथ्य हैं जिसे आप शायद नही जानते।
1. महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) जन्म से बहादुर और बोल्ड नेता नहीं थे।
 बल्कि उन्होंने अपनी आत्मकथा में स्वयं लिखा है कि बचपन में वह इतने शर्मीले थे
 वह स्कूल से भाग जाते थे ताकि उन्हें किसी से बात न करनी पड़े।

2. संयुक्त राष्ट्र ने गांधी जी के जन्म दिन 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस
 (world non-violence day) घोषित किया है।

3. महात्मा गांधी को महात्मा की उपाधि रवीन्द्र नाथ टैगोर ने दी थी और रवीन्द्र नाथ टैगोर को गुरुदेव
 की उपाधि गांधी जी ने दी थी।

4. सन 1930 में उन्हें अमेरिका की टाइम मैगजीन ने “Man Of the Year” का पुरुस्कार दिया था।

5. महात्मा गांधी अपने जीवन में कभी अमेरिका नहीं गए।और ना ही कभी एयर प्लेन में बैठे।

6. गांधीजी चाहते तो भगत सिँह की फांसी रोक सकते थे पर कई लोगों का यह मानना है कि गांधीजी ने
 भगत सिंह के केस पर कभी गंभीरता दिखाई ही नहीं।

7. सन 1931 की इंग्लैंड यात्रा के दौरान गांधी जी ने पहली बार रेडियो पर अमेरिका के लिए भाषण दिया। 
रेडियो पर उनके पहले शब्द थे “क्या मुझे इस माइक्रोफोन के अंदर बोलना पड़ेगा?” “
Do I have to speak into this thing?

8. एक बार गांधी जी को टिकट होने के बावजूद एक अंग्रेज और टिकट कलेक्टर ने “काला” होने के
 कारण ट्रेन से धक्का मार कर उतार दिया था। यह उनका किसी अंग्रेज के साथ सबसे कड़वा अनुभव था।

9. एक बार गांधी जी का जूता चलती ट्रेन में से नीचे गिर गया। उन्होंने तुरंत अपना दुसरा जूता भी उतार
 कर ट्रेन फेंक दिया। पूछने पर उन्होंने कहा ” एक जूता न तो मेरे काम आएगा न ही उसके जिसे मेरा
 दूसरा जूता मिलेगा। कम से कम अब वह आदमी तो दोनों जूते पहन सकेगा जिसे मेरे दोनों जूते मिलेंगे”।

10. गांधी जी ने जब अपनी क़ानून की पढ़ाई ख़त्म कर इंग्लैंड में वकालत शुरू की तो वह पूरी तरह 
असफल साबित हुए। यहां तक कि अपने पहले केस में उनकी टांगें काम्पने लगीं थी 
और वह पूरी बहस किये बिना ही बैठ गए थे और केस हार गए।

11. दक्षिण अफ्रीका में वह बहुत सफल वकील बने और उनकी आमदनी दक्षिण अफ्रीका में 15000
 डॉलर सालाना तक हो गई थी। जरा सोचिये, 99% भारतीयों की सालाना आय आज भी इससे कम है !

12. महात्मा गांधी को “राष्ट्रपिता” (rashtrapita) की उपाधि सुभाष चन्द्र बोस ने दी थी।

13. महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा गुजराती में लिखी थी।

14. गांधी अपनी पत्नी से अक्सर मारपीट करते थे। उन्होंने दशकों तक उनके साथ शारीरिक संबंध
 भी नहीं रखे।

15. जब गांधी के पिता अपने जीवन की अंतिम सांसें ले रहे थे, तब भी गांधी सेक्स में लीन थे। उन्होंनें 
अपने आश्रम में रहने वाली दो ब्रिटिश महिलाओं से शादी की थीं।

16. गांधी को अपनी फोटो खींचा जाना बिल्कुल पसंद नहीं था, लेकिन आज़ादी की लड़ाई दौरान वह
 अकेले शख्स थे, जिनकी फोटो सबसे ज्यादा ली गई थी।

17. गांधी जी को सम्मान देने के लिए एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स गोल चश्मा पहनते थे।

18. गांधी अपने दोस्त हिटलर को पत्र लिखते थे और उनका समर्थन भी करते थे।

19. गांधी जी स्वदेशी के बहुत कट्टर समर्थक थे किन्तु उनका पहला डाक टिकट स्विट्जरलैंड में
 छपवाया गया था।

20. गांधी जी अपने नकली दांत अपनी धोती में बाँध कर रखते थे। वह उन्हें केवल खाना खाते
 समय ही लगाया करते थे।

21. गांधी जी को दो चीज़ों की बहुत चिंता रहती थी। पहली उनकी हैंडराइटिंग और दूसरी मसाज
 कराना। उन्हें दूसरों से मसाज कराना बहुत अच्छा लगता था।

22. गांधी अपनी 12 वर्षीय भतीजी और एक अन्य महिला के साथ 'न्यूड' सोते थे। इस पर गांधी
 जी का तर्क था कि वे अपनी मर्दानगी को नियंत्रित करने के लिए ऐसा करते थे।

23. गांधी के बेटे ने उन्हें छोड़ दिया था और इस्लाम धर्म अपना लिया था।

24. जिस अंग्रेजी सरकार के खिलाफ गांधीजी ने आंदोलन किया उसी अंग्रेजी सरकार ने महात्मा 
गांधी की मौत 21 साल बाद उनके सम्मान में स्टांप जारी किया था।

25. 1999 में गांधी जी को Times Magzine द्वारा Albert Einstein के बाद 19वीं सदी का दूसरा
 सबसे प्रभावशाली व्यक्ति चुना गया।

26. स्वतंत्रता दिवस की रात गांधी जी नेहरू जी का भाषण सुनने के लिए मौजूद नहीं थे, उस दिन गांधी
 जी उपवास पर थे।

27. भारत की स्वंत्रता प्राप्ति के पश्चात कुछ पत्रकार गाँधी जी के पास आए और उनसे अंग्रेजी में बात 
करने लगे. मगर गाँधी जी ने सभी को रोका और कहा कि,
 “मेरा देश अब आजाद हो गया है, अब मैं हमारी हिन्दी भाषा ही बोलूँगा।

28. अपनी मौत से एक दिन पहले महात्मा गांधी Congress Party को खत्म करने पर विचार कर रहे थे।

29. गांधी जी को जीवन में 5 बार नोबल पुरूस्कार के लिए नामांकित किया गया था।
 किन्तु 1948 में पुरूस्कार मिलने से पहले ही उनकी हत्या हो गई। फलस्वरूप नोबल कमेटी ने
 पुरुस्कार उस साल किसी को भी नहीं दिया।

30. गांधी जी समय के बेहद पाबंद थे। उनकी कुछ संपत्ति में से एक, एक डॉलर की घड़ी थी।
 30 जनवरी, 1948 को जिस दिन गाँधी जी की हत्या कर दी गई थी,
 वे बस इसलिए परेशान थे की एक नियमित प्रार्थना सभा के लिए वे दस मिनट देरी से आ रहे थे।

31. मूंगफली खाने के बाद गोडसे ने गांधी को एक के बाद एक तीन गोलियां मारी थी।
 अंतिम समय में गांधीजी के मुंह से निकला, "राम.....रा.....म."

32. गांधी जी की मृत्यु पर पंडित नेहरु जी ने रेडियो द्वारा राष्ट्र को संबोधित किया और कहा
 "राष्ट्रपिता अब नहीं रहे"।

33. जिस वाहन में 1948 में महात्मा गांधी को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया था
 वही वाहन सन 1997 में मदर टेरेसा की अंतिम यात्रा के लिए इस्तेमाल किया गया था।
34. गांधी जी की शवयात्रा को आजाद भारत की सबसे बड़ी शवयात्रा कहा गया था। 
करीब दस लाख लोग साथ चल रहे थे और करीब 15 लाख लोग रास्ते में खड़े थे। यहां तक की लोग खंभो पर भी चढ़ गए थे।

Sunday, 20 December 2015

29 Unbelievable Facts About India Most Indians Didn’t Know

1. Hindi is not the National Language of India

There are more than 20 official languages and Hindi is one of them but it is not our National language. Official languages are the ones which a country uses to communicate on an official level. In fact, there are some cities in India like Chennai, where people are happy not to communicate in Hindi.



2. India does not have a National Game

It's not hockey and definitely not chess. In an RTI reply, the centre said that there is no National game.
Source:fih.ch

3. There are places in India where men  demand gender equality for themselves

There are places in India where a man marries a woman and moves to his mother-in-law's house.  Khasi and the matrilineal Muslimin Minicoy, Lakshadweep are some of the examples.
Source: wearethecity

4. These cities make it to the list of World's Fastest Growing Cities and urban areas from 2006 to 2020

Ghaziabad, Surat and Faridabad. There.
Source: citymayors

5. Bear Grylls wanted to join The Indian Army after getting out of school

Presenter of the famous show, Man Vs. Wild, Bear Grylls always knew he wanted to do something adventurous with his life. No wonder, his first choice was to join The Indian Army.
Source: wikipedia

6. USB was developed by an Indian-American computer architect

Ajay V. Bhatt is the man behind USBs. You can also credit him for AGP (Accelerated Graphics Port)PCI Express, Platform Power management architecture and various other chip-set improvements.
Source: handelsblatt

7. Actor Benedict Cumberbatch volunteered as an English teacher at aTibetan monastery in Darjeeling, India

The actor, famous for portraying the role of Sherlock, took an year gap to teach English in Darjeeling. Lucky students, we must say!
Source: pbs.org

8. Calculus and Trigonometry came from India

As much as the students hate it, India is responsible for it.
Source: sf.co.uk

9. India has been the largest troop contributor to the United Nations Peacekeeping Missions

And this is how they saved thousands of lives.
Source: guim.co.uk

10. The gathering at the Kumbh Mela is so large that it is visible from the space

This picture shows how it looks.
Source: shehjar

11. The City Montessori School in Lucknow is the world's largest schoolin terms of the number of students

According to the Guinness Book of World Records, the City Montessori School in Lucknow, India, had 39,437 pupils and 2,500 teachers on December 29, 2011.
Source: cmseducation

12. Indian Railways has more than 1.4 million employees

That’s more than the population of Trinidad and Tobago, Estonia, Mauritius, Bahrain, Cyprus, Luxembourg, Iceland, Liechtenstein, Monaco and Vatican City.
Source: wordpress

13. India has the largest English-speaking population in the world after USA

And only 11.38% of people in India know the language.
Source: usvisatalk

14. India's first rocket was transported on a bicycle (1963) and the first satellite on a bullock-cart (1981)

We have come a long way. 
Source: SW

15. Despite budgetary constraints, India's space program is one of the top 5 space programs in the world

Remember Mars Orbiter Mission? It was the cheapest mission to Mars.
Source: sbs.com

16. Actor Ben Kingsley's birth name is Krishna Pandit Bhanji and he is of Indian descent

In a career spanning over 40 years, he has won an OscarGrammyBAFTA, two Golden Globes and Screen Actors Guild awards.

17. The Pentium Chip was invented by an Indian

Vinod Dham is also called the Father of the Pentium chip for his contribution to the development of highly successful Pentium processors from Intel.
Source: youtube

18. Buttons were invented in India

Yes, the shirt buttons we all use and don't acknowledge.
Source: vegmomos

19. We played a major role in the invention and development of Plastic Surgery

Sushruta, an ancient Indian surgeon, made important contributions to the field of plastic and cataract surgery in 6th century BC. The medical works of both, Sushruta and Charak originally in Sanskrit later spread. British physicians travelled to India to see rhinoplasties being performed by native methods.
Source: parentcircle

20. Until 1986, India was the only official place where Diamonds were found



21. Dolphins are treated as 'non human persons' in India

Dolphins are extremely intelligent animals who also display culture, which was long-believed to be unique to humans. And that is exactly why The Government Of India declared that they must be treated like we treat humans. Captive Dolphins are also banned in India.
Source: acuteday

22. India is the largest producer of movies in the world

This includes Bollywood, Kollywood and all other movie industries.
Source: Pinterest

23. One can get personalised postage stamps in India

You can get one with your swaggy picture from the government here.
Source: blogspot

24. Chail in Himachal Pradesh is the highest cricket pitch in the world

It is situated at an elevation of 2444 meters, above the sea level. 
Source: mystateinfo

25. Bangalore has increased its office supply by six times since 2006

No wonder, a lot of start-ups are budding there.
Source: wordpress

26. Samosa is not an Indian dish

They are popular all over the world but originated in Central Asia.
Source: siguemirasto

27. The kites that you fly on Makar Sakranti were not invented by Indians

They were invented by China. 
Source: Prismkites

28. Rajma is not as Indian as we think

Kidney beans came to India from Mexico and became an important part of our cuisines.

29. Freddie Mercury, the lead singer of famous band Queen had Indian parents

His parents were Parsis from Gujarat. 

एक से बढ़कर एक 101 रोचक तथ्य

1: फिलिपिन्स में पाया जाने वाला बोया पक्षी प्रकाश में रहने का इतना शौकीन होता है कि अपने घोंसले के चारो और जुगनु भरकर लटका देता है.


2.वेटिकनसिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है इसका क्षेत्रफल 0.2 वर्ग मील है और इसकी आबादी लगभग 
770 है. इनमें से कोई भी इसका परमानेंट नागरिक नही है.

3.नील आर्मस्ट्राँग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर चँद्रमा पर रखा था और उस समय उनके दिल की धड़कन 156 बार प्रति मिनट थी.

4.धरती के गुरूत्वाकर्षण के कारण पर्वतों का 15,000 मीटर से ऊँचा होना संभव नही है.

5.रोम दुनिया का वो शहर है जिसकी आबादी ने सबसे पहले 10 लाख का आकड़ा पार किया था.

6.1992 के क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड को हराते हुए जिम्बाब्वे ने बड़ा उल्टफेर कर दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने सिर्फ 134 रन बनाए और इंग्लैंड का काम आसान कर दिया लेकिन हुआ ऐसा नही, इंग्लैंड की टीम 125 रन पर ही ढेर हो गई.

7. 269 मीटर की ऊँचाई वाले टाइटैनिक को अगर सीधा खड़ा कर दिया जाए तो यह अपने समय की हर इमारत से ऊँचा होता .

8.टाइटैनिक की चिमनिया इतनी बड़ी थी कि इनमें से दो ट्रेने गुजर सकती थी.

9.सिगरेट लाइटर की खोज माचिस से पहले हुई थी.

10.हमारे ऊँगलीयों के निशानों की तरह हमारी जुबान के भी निशान भिन्न होते है.

11.विश्व में अभी भी 30 प्रतीशत लोग ऐसे है जिन्होंने कभी मोबाइल का प्रयोग नही किया.

12.औसतन हर दिन 12 नव-जन्में बच्चे किसी ओर मां-बाप को दें दिए जाते हैं.

13.आईसलैंड में पालतू कुत्ता रखना क़ानून के विरूद्ध है.

14.Righted-handed लोग औसतन left-handed लोगों से 9 साल ज्यादा जीते हैं.

15.शहद एक एकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है जो कि हजारों सालों तक खराब नही होता. Egypt के पिरामिडों
में फैरो बादशाह की क्रब में पाया गया शहद जब खोजी वैज्ञानिकों द्वारा चखा गया तब भी वह उतना हीस्वादिष्ट था. बस उसे थोडा गरम करने की जरूरत थी.

16.एक औसतन लैड की पेंसिल से अगर एक लाइन खींची जाए तो वह 35 किलोमीटर लंम्बी होगी जिससे 50,000 अंग्रेजी शब्द लिखें जा सकते है.

17.एक समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है.

18.गोरिल्ला एक दिन मे ज्यादा से ज्यादा 14 घंटे सोते है.

19.हर साल लोग साँपों के ज्यादा मधु मक्खियों द्वारा  काटे  जाने  से मारे जाते है
.
20.कुछ कीड़े भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते हैं.

21.कुछ शेर दिन में 50 बार सहवास करते है.

22.तितलियाँ किसी वस्तु का स्वाद अपने पैरों से चखती है.

23.1386 ईसवी में फ्रांस में लोगो द्वारा एक सुअर को एक बच्चे के क़त्ल के दोष में फाँसी पर लटका दिया गया था.

24.मानव गर्भनिरोधक गोलियां गोरिल्ला पर भी काम करती है.

25.एक गिलहरी की उम्र 9 साल तक होती है.

26.क्या आप जानते है छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है.

27.अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी शराब या रस डाल दिया जाए तो यह पागल हो जाएगा और खुद को डंक मार लेगा
.
28.एक औसत मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट पाना असंभव है.

29.जो लोग इस को पढ़ रहे है उन में से 75 % से ज्यादा लोग अपनी कुहनी चाटने की कोशिश करेगे.

30.अगर आप जोर से छीके तो आप अपनी पसली तुडवा सकते हैं.

31.अगर आप छीकते वक्त अपनी आँखे जोर से खुली रखने की कोशिश करे तो आप की eyeball (डेला) तिडक सकता है.

32.सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है.

33.पूरे जीवन काल के दौरान नीद में आप भिन्न-भिन्न तरह के 70 कीट और 10 मकडीयाँ खा जाते है.

34.आपका दिल एक दिन में लगभग 100,000 बार धडकता है.

35.आप के शरीर की लगभग 25 फीसदी हड़डियाँ आप के पैरों में होती हैं.

36.ऊगलियों के नाखुन पैरों के नाखुनों से 4 गुना ज्यादा जलदी बढ़ते हैं.

37.आप 300 हड़डियों के साथ जन्म लेते है., पर 18 साल तक होतो-होते आप की हड़डियाँ जुड़ कर 206 रह जाती हैं.

38.एक औसतन ईन्सान दिन में 10 बार हसता है.

39.छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुनकिन है और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है.

40.”Rhythm”(लय) vowel के बिना इंग्लिस का सबसे बड़ा शब्द है.

41.’TYPEWRITER’ सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है.

42.’Uncopyrightable’ एकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता.

43.’Forty’ एकलौती संख्या है जिसके अक्षर alphabetical order के अनुसार जबकि ‘one” के alphabetical order से उलट हैं.

44.इंग्लिस के शब्द ‘therein’ से सात सार्थक शब्द निकाले जा सकते है -
the,there,he,in,rein(लगाम),her,here,ere(शीघ्र),therein,और herein(इसमे).

45.Albert Einstein के अनुसार हम रात को आकाश में लाखों तारे देखते है उस जगह नही होते ब्लकि कही और होते है. हमें तों उनके द्वारा छोडा गया कई लाख प्रकाश साल पहले का प्रकाश होता है.

46.ज्यादातर विज्ञापनो में घड़ी पर 10 बज कर 10 मिनट का समय दिखाया जाया जाता है.

47.पुरूषों की shirts के बटन Right side पर जबकि औरतो left side के पर होते हैं.

48.चमगादड गुफा से निकलते समय हमेसा बाएँ हाथ मुडते है.

49.लगभग 100 चमगादड़ मिल के एक साल में 25 गाय का खून पी जाते हैं.

50.अगर एक आदमी सात दिनो के लिए कही बाहर जाता है तो वह पाँच दिन के कपड़े पैक करता है. मगर जब एक औरत सात दिन के टूर पर जाती है तो वह लगभग 21 सूट पैक करती है क्योकि वह यह नही जानती कि हर दिन उसे क्या पहनने को दिल करेगा.
51.100 की उम्र के पार पहुँचने वालो में से 5 में से 4 औरते होती हैं.

52.जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं.

53.कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left या right-handed होते है.

54.इतिहास में सबसे छोटा युद्ध 1896 में England और Zanzibar के बीच हुआ. जिसमें Zanzibar ने 38 मिन्ट बाद ही सरेंडर कर दिया था.

55.फेसबुक पर 10 या उससे अधिक likes वाले 4 करोड़ 20 लाख पेज है।

56.फेसबुक के 43 प्रतिशत users पुरुष है वहीं 57 फीसदी महिलाएं।

57.यदि कोई व्यक्ति हर वेबसाइट को मात्र एक मिनट तक ब्राउज़ करे तो उसे सारी वेबसाइटें खंगालने में

31000 वर्ष लगेंगे. यदि कोई व्यक्ति सारे वेबपन्ने पढना चाहे तो उसे ऐसा करने में करीब 6,00,00,000 दशक लगेंगे.

58.दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान हिमाचल प्रदेश के चायल नामक स्‍थान पर है। इसे समुद्री सतह
से 2444 मीटर की ऊंचाई पर भूमि को समतल बना कर 1893 में तैयार किया गया था।

59.व्यक्ति खाना खाए बिना कई हफ्ते गुजार सकता है, लेकिन सोए बिना केवल 11 दिन रह सकता है।

60.जिस हाथ से आप लिखते हैं, उसकी उंगलियों के नाखून ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं।

61.हमारे शरीर में लोहा भी होता है इतना कि एक शरीर से प्राप्त लोहे से एक इंच की कील भी तैयार की जा सकती है |

62.एक सामान्य मनुष्य अपने पूरे जीवनकाल में भूमध्य रेखा के पाँच बार चक्करलगाने जितना चलता है। यह लगभग 2 लाख किलोमीटर बनता है.

63.भास्‍कराचार्य ने खगोल शास्‍त्र के कई सौ साल पहले पृथ्‍वी द्वारा सूर्य के चारों ओर चक्‍कर लगाने में लगने वाले सही समय की गणना की थी। उनकी गणना के अनुसार सूर्य की परिक्रमा में पृथ्‍वी को 365258756484 दिन का समय लगता है।

64.वाराणसी, जिसे बनारस के नाम से भी जाना जाता है, एक प्राचीन शहर है जब भगवान बुद्ध ने 500 बी सी में यहां आगमन किया और यह आज विश्‍व का सबसे पुराना और निरंतर आगे बढ़ने वाला शहर है।

65.भारत 17वीं शताब्‍दी के आरंभ तक ब्रिटिश राज्‍य आने से पहले सबसे सम्‍पन्‍न देश था। क्रिस्‍टोफर कोलम्‍बस भारत की सम्‍पन्‍नता से आकर्षित हो कर भारत आने का समुद्री मार्ग खोजने चला और उसने गलती से अमेरिका को खोज लिया।

66.संस्कृत सभी उच्च भाषाओं की जननी माना जाता है. क्योंकि यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के लिए सबसे सटीक है, और इसलिए उपयुक्त भाषा है.
67.70%फीसदी लिवर, 80 फीसदी आंत और एक किडनी बगैर भी इंसान जिंदा रह सकता है।

68.कुर्सी पर बैठ कर अपने दाएं पैर से गोला बनाइये और साथ ही अपने दाएं हाथ से हवा में 6 लिखिए , आपके पैरों की दिशा बदल जाएगी.

69.मुंबई के ब्रेबॅार्न स्टेडियम में 1988 में खेल One day अभ्यास मैच में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के लिए फ़ीलि्डिंग की थी.

70.गुगल से 10 अरब से अधिक पेज जुडे हुए है जो हर 19 महीने में दुगने हो जाते है.

71.Internet में 80% प्रतीशत ट्रेफिक सर्च इंजनो की वजह से आता है.

72.हम शाम के मुकाबले सुबह लगभग 1 cm लम्बे होते हैं.

73.सपनो में हम सिर्फ वही चीजें देख सकते हैं जो हम पहले से देख चुके हैं.

74.अफजल खान की एक बीवी ने उसे शिवाजी की शरण जाने को कहा तो अफजल खान इतना भड़क गया कि उसने अपनी पूरी 63 बीवीयो को मार कर एक कुवे में फेक दिया.

75.गरम पानी ठन्डे पानी से पहले बर्फ में बदल जाता है.

76.अगर पृथ्वी को सेब के आकार का बना दे तो पृथ्वी के ऊपर वायुमंडल केवल उसके छिलके के बराबर है.

77.टाइटैनिक जहाज को बनाने को लिए उस समय 35 करोड़ 70 लाख रूपये लगे थे जब कि टाइटैनिक
फिलम बनाने के लिए 1000 करोड़ के लगभग लागत आई.

78.बिल गेट्स हर सेकेण्ड में करीब 12000  रुपये कमाते हैं यानि एक दिन में करीब 102 करोड़ रूपये. 

79.राष्ट्रपति जार्ज बुश ने एक बार जपानी प्रधानमंन्त्री की कुर्सी पर उल्टी कर दी थी.

80.चीन में एक 17 साल के लड़के ने i pad2 और i phone के लिए अपनी kidney बेच दी थी.

81.धरती पे जितना भार सारी चीटीयों का है उतना ही सारे मनुष्यो का है.

82.Octopus के तीन दिल होते हैं.

83.सिर्फ मादा मच्छर ही आपका ख़ून चूसती हैं. नर मच्छर सिर्फ आवाजे करते हैं.

84.ब्लु वेहल एक साँस में 2000 गुबारो जितनी हवा खिचती है और बाहर निकालती है.

85.मच्छलीयो की यादआसत सिर्फ कुछ सेकेंड की होती है.

86.पैराशूट की खोज हवाईजहाज से 1 सदी पहले हुई थी.

87..कंगारु उल्टा नही चल सकते.

88.चीन में आप किसी व्यकित को 100 रूपया प्रति घंटा अपनी जगह लाइन में लगने के लिए कह सकते है.
89.Facebook उपयोग करने वाली सबसे बुजुर्ग मनुष्य 105 साल की एक महिला है जिसका नाम Lillion Lowe है.

90.ग्रीक और बुलगागिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्योंकि एक कुत्ता उनका border पार कर गया था.

91.1894 में जो सबसे पहला कैमरा बना था उससे आपको अपनी फोटो खीचने के लिए उसके सामने 8 घंटे तक बैठना पड़ेगा.

92.आप को कभी भी यह याद नही रहेगा कि आपका सपना कहा से शुरू हुआ था.

93.Keyboard पर टॅायलेट सीट से 60 गुना ज्यादा germs होते है.

94.हर साल 4 लोग अपनी पैंट बदलते समय अपनी जान गवा देते हैं.

95.फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने यूनिवर्सिटी में पढाई के दौरान Facemash नाम से वेबसाईट बनाई थी बाद में इसी का नाम Facebook कर दिया गया. 

96.Abraham Lincoln जब Depression(अवसाद) से गुजर रहे थे तो वह चाकू-छूरों से दूर रहते थे, उन्हें डर था कि वह खुद को मार न ले.

97.लोग सबसे ज्यादा तेज फैसले तब लेते है जब वह वीडियो गेम खेल रहे होते हैं.

98.हर साल दो मिनट ऐसे होते है जिन्में 61 सैकेंड होते हैं.

99.आम तौर पे classes में पढ़ाया जाता है कि प्रकाश की गति 3 लाख किलोमीटर/सैकेंड होती है पर असल में यह गति 2,99,792 होती है.

100.हर सैकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.